सारंगपुर

शासकीय रोड पर किया गया अतिक्रमण को हटाया गया।

 सारंगपुर नगर पालिका परिषद सारंगपुर द्वारा वार्ड 07 नगर पालिका के पीछे शासकीय रोड पर किया गया अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण से शासकीय रोड पर आम नागरिकों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था रास्ते पर काफी परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण हटाने में नगर पालिका सी एम ओ महेश कुमार सक्सेना, सतीश कण्डारे, जितेंद्र दरोगा, गोकुल पुष्पद एवं नगर पालिका कर्मचारी आदि मोके पर उपस्थित थे।