सारंगपुर

कमला बाई सोनी का निधन

सांरगपुर । नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी यशवंत सोनी पटेल,महेश सोनी की माताजी एवं अमित सोनी की दादीजी श्रीमती कमला बाई सोनी का स्वर्गवास हो गया उनकी अंतिम यात्रा उनके स्व निवास सदर बाजार मोती मोहल्ला, सारंगपुर से आज प्रातः11 बजे निकाली गई शवयात्रा मे गणमान्य नागरिक शामिल हुए मुक्तिधाम पर दाह संस्कार किया गया उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रीमती कमला बाई सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कुंवर जी कोठार, पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप सादानी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय जैन,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र छावरी,गोपाल राठौर,हुकुमचंद सोनी,गोपाल सोनी, गोकुल सोनी,पंकज पालीवाल,जुगल चौहान,लोकेश जाधव,गोकुल दंड़वानी,गोपाल पाल,दिलीप बंशकार, विजय बारकिया,श्रीपाल जैन,अंबाराम राठौर,अनिल श्रीमाल,कमल राठौर,शिवचरण पुष्पद,संजय पाटीदार सहित गणमान्य नागरिक शोकसभा मे उपस्थित थे।उनका उठावना 9 अगस्त को दोपहर दो बजे राठी धर्म शाला सदर बाजार में रखा गया है।