एमबीए(MBA) में प्रवेश हेतु संस्थान स्तर काउन्सिलिंग (CLC)
उज्जैन । पं.जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु संस्थान स्तर की काउन्सिलिंग दिनांक 9 अगस्त 2019 को प्रातः 10:30 से एवम स्थान रिक्त होने पर दि.10,13 एवं 14 अगस्त 2019 को पं.जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान में आयोजित की गई है। प्रवेश प्रक्रिया डी टी ई (DTE) के नियमानुसार की जायेगी। सर्वप्रथम सीमैट (CMAT) 2019 प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर, तत्पश्चात स्थान रिक्त रहने की दशा में अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में सम्मिलित होने के पूर्व एम.पी.ऑनलाईन की वेबसाईट पर अपने रजिस्ट्रेशन एवं हेल्प लाईन सेन्टर पर दस्तावेज सत्यापन (डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन)कराने के पश्चात ऑनलाइन पंजीयन पावती के साथ 10वीं, 12वीं, स्नातक ,स्नातकोत्तर की अंकसूचियां, जाति, आय, मूल निवासी प्रमाण पत्र, मूल स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) माइग्रेशन एवं आधार कार्ड की मूल प्रतियों के साथ-साथ 02 प्रतियों में छायाप्रतियां एवं स्वयं के 02 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संस्थान में प्रातः10:30 पर व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा। निर्धारित सम्पूर्ण शुल्क एमपी ऑनलाइन के माध्यम से उसी दिन जमा कर रसीद संस्थान कार्यालय में जमा करने के पश्चात ही प्रवेश मान्य किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्र.0734-2511131 एवं 9425985731 पर सम्पर्क कर सकते है। काउन्सिलिंग में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी काउन्सिलिंग में सम्मिलित होने के पूर्व प्रवेश नियम, मूल दस्तावेज सत्यापन, समय सारणी ,अभ्यर्थी मार्गदर्शिका/काउन्सिलिंग प्रक्रिया ,हेल्प सेंटर सूची का सूक्ष्मता से अध्ययन
काउंसिलिंग वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर कर ले।