उज्जैन देश

अनुच्छेद ३७० हटाए जाने के दूरगामी परिणाम होंगे : पार्षद श्रीमती गेहलोत

उज्जैन। कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाया जाकर केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के दूरगामी परिणाम होंगे और देशभर के नागरिकों में समानता स्थापित होकर इससे सुरक्षा बलों, पुलिस स्वतंत्र होकर कार्य कर सकेगी और आतंकवाद का समूल नष्टीकरणहोगा व आने वाले समय में भारत पुन: सोने की चिड़िया और कश्मीर विश्व का स्वर्ग बन सकेगा। खोई रौनक फिर कायम होगी एवं पर्यटन को सीधा बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश का विकास होगा। उक्त विचार वार्ड क्र. १० की पार्षद श्रीमती प्रेमलता राधेश्याम गेहलोत ने व्यक्त किए। आपने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा ने जो अपने घोषणा पत्र में कहा, उसे कर दिखाया, जिससे समूचे देश में आज हर्ष की लहर व्याप्त हो चुकी है। यह जानकारी अजय गेहलोत ने दी।