उज्जैन

शतरंज की ओपन एवं राज्यस्तरीय चयन स्पर्धा का शुभारंभ

उज्जैन। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय शतरंज स्पर्धा का शुभारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत प्रदेश भर से लगभग 100 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्पर्धा में प्रदेश के 21 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ साथ तीन राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। रतलाम के यूनुस खान को प्रथम, राज्य विजेता मृदुहास त्रिपाठी को द्वितीय, पूर्व अंडर-19 राज्य विजेता प्रकाश यादव इंदौर को तृतीय, देवांश सिंह उज्जैन को चतुर्थ वरीयता प्रदान की गई। इनके अलावा शहर के वरिष्ठ खिलाड़ी हबीबराज कुरेशी, सूरजभान सिंह चंदेल, ओ.पी. कंवल, रोहित परमार, अरबाज शेख, देवेंद्र नामदेव, सौरभ सोनी, निखिल महाजन प्रतियोगिता में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में तृतीय चक्र की समाप्ति के पश्चात वरीयता प्राप्त यूनुस खान, मृदुहास त्रिपाठी (दोनों रतलाम), प्रकाश यादव, दर्श कंसल (दोनों इंदौर), सूरजभान सिंह चंदेल, ओ.पी. कंवल, रोहित परमार, हबीब राज कुरेशी, अरबाज शेख (सभी उज्जैन) क्रमशः 3 अंकों के साथ बढ़त पर मौजूद रहे।