देवास मध्यप्रदेश

गौ माता के लिए एक और रोटी रथ का शुभारंभ 

देवास। पूज्य आचार्य भगवंत गुरुदेव श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी म सा के शुभाशीर्वाद से देवास चातुर्मास विराजित साध्वी श्री सुधर्मगुणा श्री जी म.सा की निश्रा में पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर जीवदया का कार्य कर रही सक्षम जीवजन संस्था के अध्यक्ष जीवदया प्रेमी रिंकेश जैन के नेतृत्व में गो माता के लिए एक ओर रोटी रथ का भव्य शुभारंभ श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर से  श्री आदेश्वर जैन प्राचीन मंदिर होते हुए श्री खेड़ापति मंदिर पर  समापन  किया गया।
प.पु साध्वी जी ने जीवदया टीम की सराहना करते हुए कहा की मूक पशु पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है 22 वे तीर्थंकर श्री नेमिनाथ भगवान भी जीवो के प्रति करुणा भाव रखते थे और आज नवनिर्मित गो माता के लिए रोटी रथ शुभारम्भ हो रहा है यह एक अनुकरणीय पहल है। इससे लोगों को गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आपने कहा कि जीवदया की टीम इसी प्रकार आगे भी मूक पशु पक्षियों के लिये कार्य करे ऐसी हमारी शुभकामना है।
रिंकेश जैन ने कहा कि पिछले साल भी गो माता के लिए एक रोटी रथ बनाई थी लोगो की आस्था को देखते हुए इस वर्ष भी रोटी रथ का निर्माण किया। संस्था के सचिव नितिन जैन कोषाध्यक्ष रितेश जैन ने जनता से  आग्रह किया कि रोटी रथ में रोटी अवश्य डाले तथा गौ ग्रास का पुण्य प्राप्त करें। इस अवसर पर शेलेन्द्र चौधरी, महेंद्र जैन, सुरेंद्र जैन, अशोक जैन, पी सी जैन, भरत चोधरी, भरतेश जैन,  नीलेश जैन, राजेश जैन, संजय कटारिया, वरुण अग्रवाल,  नीलेश छाबड़ा, आकाश जैन, विकास जैन, दिनेश जैन, सचिन जैन, सनी जैन, अतुल जैन, दिनेश जैन, गोविंद अग्रवाल, हिमांशु जैन आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।