Uncategorized

नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर यूवक कांग्रेस सोमवार को करेगी महापौर का घेराव

  देवास नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की अध्यक्षता में युवक कांग्रेस की एक बैठक जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में रखी गई जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाते हुए नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने को लेकर यूवक कांग्रेस ने निर्णय लिया कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को चरणबद्ध आंदोलन के तहत लोगों के बीच नगर निगम की बात पहुंचाई जाए इसी को लेकर निर्णय हुआ कि सोमवार को 4 अगस्त को सुबह 11:00 बजे सभी युवक कांग्रेस के साथी  जवाहर चौक में ईखट्टा होंगे और वहां से नगर निगम पहुंचकर महापौर का घेराव करेंगे बैठक में युवक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ विश्वजीत चौहान पंकज वर्मा दिग्विजय सिंह झाला हिम्मत सिंह चावड़ा सानू संजरी चिंटू धारू रियाज नागोरी मोनू शेख दीप सिंह पवार ईशान राणा सरताज राणा सुनील सोलंकी सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के साथ उपस्थित थे