दो सप्ताह में जमकर हुई बारिश, प्रदेश के 28 बांधों में भरा पानी
(देवराज सिंह चौहान) जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर से मानसून की अच्छी बारिश के बाद कई बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है. जयपुर, अजमेर से लेकर भीलवाड़ा, कोटा तक बांध पानी से लबालब भर चुके हैं. लेकिन अभी भी कुछ बांध ऐसे है, जिन्हें बारिश की पानी का इंतजार है.
प्रदेश में अजमेर का आनासागर, कोटा का कोटा बैराज और बांसवाडा का माही बजाज सागर जैसे बांध पानी से पूरी तरह से लबालब हो चुके है. पिछले दो सप्ताह के अंदर राजस्थान के बांधों की तस्वीर बदल चुकी है. जहां 19 जुलाई तक एक भी बांध पूरा नहीं भरा था, वहीं अब प्रदेश के 28 बांध पूरी से पानी से ओवरफ्लो हो चुके हैं.
विभागीय सूत्रों के अनुसार, 4.25 एमक्यूएम से बडे 280 बांधों में से केवल 97 बांधों में पानी नहीं है. जबकि 175 बांधो में पानी आ चुका है, जिसमें से 8 बांध पानी पूरी तरह से लबालब भरे हुए हैं.
विभागीय सूत्रों ने यह भी बताया कि इस दौरान 4.25 एमक्यूएम की 530 छोटे बांधों में से 218 बांधों में पानी की आवक हुई है. जिसमें से 20 बांध पूरी तरह से भर चुके है. यानि राजस्थान के 810 बांधों में से 400 बांधों पानी की आवक हुई है. लेकिन 389 बांध अभी सूखे पडे हैं. हालांकि बीसलपुर और जवाई बांध में पानी की आवक हुई है. जयपुर संभाग के छोटे बडे 282 बांधों में औसतम 17 फीसदी, जोधपुर के 121 में बांधों में 7 फीसदी, कोटा संभाग के 142 में से 49 फीसदी और उदयपुर के 51 फीसदी पानी आ चुका है.
इस दौरान जयपुर समेत चार जिलों की लाइफलाइन कहा जाने वाले बीसलपुर बाध में 307 आरएलमीटर तक पानी का जलस्तर पहुंच गया है. वहीं, जवाई बांध में पानी की आवक के साथ ही पाली जिले में जलसंकट से थोडी राहत जरूर मिली है.
बारिश के बाद भी पाली रह गया प्यासा
हालांकि अभी भी पाली में जोधपुर से ट्रेन से पानी की सप्लाई हो रही है. दो दिन के अच्छी बारिश के बाद प्रशासन निर्णय लेगा कि ट्रेन से पानी की सप्लाई करनी है या नहीं. वैसे बारिश के दौरान जवाई बांध में 20 अगस्त का पानी का चुका है. फिलहाल बांध का जलभराव 2.60 फुट तक पहुंच गया है.