उज्जैन

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में अब 5 ग्राम चॉदी के सिक्‍के काउन्‍टर पर उपलब्‍ध

 उज्‍जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में ०५ ग्राम चॉदी के सिक्‍के २ अगस्‍त को दोपहर बाद से विक्रय हेतु मंदिर के काउन्‍टर क्रमांक १ व २ पर उपलब्‍ध रहेंगे। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रभारी कोठारी श्री मनीष पांचाल ने बताया कि पॉच ग्राम वजन के २ हजार चॉदी के सिक्‍के बनकर प्राप्‍त हो चुके है। जो प्रबंध समिति में हुए निर्णयानुसार रूपये ५५०/- में काउन्‍टर से विक्रय किये जावेंगे।

      ज्ञात हो कि श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा पूर्व से १० ग्राम चॉदी के सिक्‍के रू. ११०० (एक हजार एक सौ) में विक्रय किये जा रहे है। श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा ०५ ग्राम के सिक्‍के बनाने का निर्णय किया गया।