प्रकृति के ऋण से मुक्त होने के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी
उज्जैन। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष व सहकारिता के नेता तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किशोर मेहता व ब्रह्मदिशा परिवार ने अच्छी बारिश, लोक कल्याण की भावना के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। आगर रोड पर ब्रह्माणी धाम पर ब्रह्मदिशा परिवार और वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर मेहता ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर श्री किशोर मेहता ने कहा कि यदि हमें प्रकृति के ऋण से मुक्त होना है तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखना होगा, इसका संरक्षण करते रहना होगा। यदि पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि हम इस ओर ध्यान दें और पर्यावरण को सुंदर, स्वच्छ बनाने में हमेशा आगे रहे। इतना करने के बावजूद हम कभी भी प्रकृति के ऋण से मुक्त नहीं हो सकते। फिर भी प्रकृति के हित में जो कर सकते हैं, वो करना चाहिए। इस दौरान भाजपा माकड़ोन मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच सुभाष दवे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष चन्दर सिंह तंवर, बद्रीलाल शर्मा, कमल किशोर पण्ड्या, गुलाब सिंह राठौड़, किशन दवे, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश दवे आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। उक्त जानकारी युवा मोर्चा जिला मंत्री ने निरंजन मेहता ने दी।