दो कुलों की शान होती है बेटियां… बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
उज्जैन। शासकीय माध्यमिक विद्यालय नानाखेड़ा पर 6 कक्षा की तनु माली निशा मालवीय एवं अन्य बच्चियों को स्कूल जाने के लिए जोन अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद संतोष यादव, प्राचार्य कौशल्या पाटीदार, अनिल पाल, दीपक जैन, बी.के. जैन द्वारा साइकल वितरित की गई।