उज्जैन

कैंसर जागरूकता अभियान में होंगे एक हजार शिविर

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि कैंसर के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिये एक हजार शिविर/सभाएँ आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस वर्ष अभी तक भोपाल सहित विभिन्न जिलों में लगभग 25 शिविर/सभाएँ आयोजित की जा चुकी हैं। शिविरों में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयोजित शिविर भी सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर/जागरूकता सभाए आयोजित की जाएंगी, ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें।
जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल की सी.ई.ओ. श्रीमती दिव्या पाराशर ने बताया कि कैंसर बहुत तेजी से महामारी का रूप ले रहा है। इसके मुख्य कारण प्रदूषित पर्यावरण, जीवनशैली में परिवर्तन, तंबाकू एवं तंबाकूयुक्त पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव तथा इस रोग किे प्रति फैली अज्ञानता एवं भय का मनोविज्ञान है। ऐसी स्थिति में उसकी रोकथाम, उससे बचाव निजात पाने के लिए जन-जागरूकता की आवश्यकता है।