शिव नवरात्रि महापर्व प्रारम्भ हुआ
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल मन्दिर में दर्शन के लिये हजारों श्रद्धालु आकर भगवान महाकाल के दर्शन करते हैं। महाशिवरात्रि के नौ दिन पूर्व शिव नवरात्रि उत्सव मनाया जाता है। यह उत्सव गुरूवार 13 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। प्रथम दिन नैवेद्य कक्ष में श्री चन्द्रमौलेश्वर भगवान की पूजा, कोटितीर्थ पर स्थित श्री कोटेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन करने के बाद के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रात: लगभग 9.30 बजे महाकाल मन्दिर के गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर मन्दिर के मुख्य पुजारी पं.घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में तथा अन्य 11 ब्राह्मणों के द्वारा देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना के साथ रूद्राभिषेक प्रारम्भ किया गया। इसके बाद अपराह्न में 3 बजे पूजन के पश्चात भगवान श्री महाकाल को नवीन वस्त्र धारण कर श्रृंगारित कर पूजा-अर्चना की गई।