उज्जैन

तराना के करेड़ी सेक्टर में विशेष ग्राम सभाएं 13 फरवरी को

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा जानकारी दी गई कि गुरूवार 13 फरवरी को जनपद पंचायत तराना के करेड़ी सेक्टर के ग्राम पंचायत गुराड़िया गुर्जर में परी का डेरा गुराड़िया गुर्जर में विशेष ग्राम सभा आयोजित की जायेगी। ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य सेवाओं, आंगनवाड़ी से सम्बन्धित सेवाओं और संचालन की नियमितता, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्राप्त सेवाओं, राजस्व सेवाओं, प्राथमिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा से सम्बन्धित विषय, कृषि विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के अन्तर्गत मजदूरों को रोजगार और मजदूरी भुगतान, सामाजिक सहायता की विभिन्न योजनाओं की जानकारी, ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी और एनआरएलएम के अन्तर्गत गठित समूहों पर चर्चा की जायेगी।
इस हेतु सेक्टर के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। आदेश के तहत ग्राम पंचायत सालनाखेड़ी के लिये कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री गौतम अधिकारी, बगवाड़ा के लिये अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री भूपेन्द्र सिंह, कड़ोदिया के लिये जिला शिक्षा केन्द्र के श्री पीएस सोलंकी, कतवारिया के लिये उप संचालक पशु श्री एचवी त्रिवेदी, गुंदड्ल्या के लिये परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री योगेश पुष्प, गुराड़िया गुर्जर के लिये उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, परी के लिये सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव, रामड़ी के लिये उपायुक्त डीआरसीएस श्री ओपी गुप्ता, लालाखेड़ा के लिये उद्योग विभाग मैनेजर श्री डीके ठाकुर, करेड़ी के लिये परियोजना अधिकारी आत्मा श्री बीएस जामरे और बेरछी के लिये डीपीएम एनआरएलएम श्री चन्द्रभानसिंह को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने उक्त समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में प्रात: 9 बजे उपस्थित होकर जारी एजेण्डा के अनुसार गुणवत्तापूर्वक विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाना सुनिश्चित करेंगे।