सहकारिता निरीक्षक की काली कमाई
उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान) प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की. इस बार आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में टीम ने उज्जैन के सहकारिता निरीक्षक पर कार्रवाई की है. सहकारिता निरीक्षक निर्मल राय के सेठी नगर स्थित घर पर बुधवार 12 फरवरी की सुबह छापा मारा गया.
इसमें टीम को अब तक कई प्लॉट के कागज, 12 लाख कैश, लाखों की ज्वेलरी, दो बैंक लॉकर, लग्जरी गाड़ियां सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं. साथ ही टीम को ऑफिस और आलीशान मकान की जानकारी भी मिली है. इन सबकी जानकारी जुटाकर लोकायुक्त की टीम फिलहाल कार्रवाई में जुटी है.
लोकायुक्त के डीएसपी ने बताया कि निर्मल राय सहकारिता निरीक्षक के साथ-साथ सहकारिता प्रबंधक के रूप में भी काम कर रहे थे. निर्मल राय के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके सरकार ने कार्रवाई का फैसला लिया.
1981 में नौकरी पर लगे निर्मल ने 39 साल में कालेधन से गाढ़ी कमाई हासिल कर ली थी. फिलहाल लोकायुक्त की टीम का मानना है कि जांच देर शाम तक चलेगी, जिसके बाद जैसे-जैसे दस्तावेज मिलते जाएंगे वैसे ही निर्मल राय की काली कमाई का पता चल पाएगा.