चालानी कार्यवाही के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली
वीरेंद्र ठाकुर
उज्जैन आए दिन यातायात पुलिस दुपहिया व चौपहिया वाहनों को रोककर वाहन चालकों से चालानी कार्यवाही के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली करने में लगी है ।
वाहनों के कागज पूरे होने पर कोई भी खामियां निकाल कर वाहन चालकों को परेशान किया जाता है।
यातायात पुलिसकर्मीयों के द्वारा 500 से1000 रुपए लेकर वाहनों को छोड़ा जाता है ।नहीं देने पर कोर्ट में चालान की धमकी दी जा जाती है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों शहर के विभिन्न चौराहों परयातायात पुलिस के साथ थानो की पुलिस चालानी कार्रवाई के नाम पर जजिया वसूली करती नजरआती हैं। इस संबंध में यातायात पुलिस के आला अधिकारि से पूर्व में भी इस आशय की शिकायत की गई थी किंतु उनके द्वारा ऐसी कार्रवाई से इंकार कर जजिया वसूली करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का बचाव किया गया था।
मक्सी रोड पर यातायात पुलिस पर द्वारा हो रही अवैध वसूली को लेकर कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर शिकायत की है अब देखना यह है कि जजिया वसूली रूकती है या फिर निर्बाध रूप से जारी रहेगी।