स्वर्ण जयन्ती समारोह ८ को
उज्जैन। (देवराज सिंह चौहान) शासकीय स्वशासी धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय के ५० वर्ष पूर्ण होने पर ८ व ९ फरवरी को स्वर्ण जयन्ती समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें दो हजार से अधिक पूर्व छात्रों का समागम होगा।
स्वर्ण जयंती समारोह में आयुर्वेद विशेषज्ञों का, महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर, पूर्व छात्रों का स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सन् 1969 से लेकर आज तक के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षक, छात्र व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। भारत के कोने-कोने से पूर्व छात्र सम्मिलित हो रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम में सुश्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ, प्रभारी मंत्री डॉ. सज्जन सिंह वर्मा, सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, विकम विश्वविद्यालय कुलपति बालकृष्ण शर्मा, मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी.एन. दुबे, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन, चैयरमेन जयंत देव पुजारी एम, आयुष मंत्रालय अध्यक्ष राजेश कोटेचा, विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार, मोहन यादव, मुरली मोरवाल, बहादुरसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया एवं नगर निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, संभागायुक्त अजीत कुमार, कलेक्टर शशांक मिश्रा उपस्थित रहेंगे।
8 व 9 फरवरी को स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक डॉ. प्रकाश रघुवंशी, अध्यक्ष डॉ. श्यामलाल शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, डॉ. ओ.पी. पालीवाल और डॉ. रंजन त्रिवेदी, डॉ. विजय त्रिवेदी, डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. वेदप्रकाश व्यास, डॉ. अजय कीर्ति जैन, डॉ. दिवाकर पटेल, डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय, डॉ. सिटेश्वर सतआ. डॉ. प्रकाश जोशी जन संपर्क समिति, डॉ. हेमन्त मालवीय डॉ. राजेश उईके डॉ. संजय नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा, विभिन्न समितियों के दायित्व प्रदर्शनियों का दायित्व निरूपण किया जाएगा। साथ में महाविद्यालय के छात्र यू.जी. एवं पी.जी. के छात्र/छात्र उपस्थित रहेंगे।