मध्यप्रदेश राजगढ़

कलेक्टर पर गिर सकती है गाज, DIG ने थप्पड़ मारने में पाया दोषी

राजगढ़: राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. उनके ऊपर एक एएसआई को थप्पड़ मारने आरोप सही पाया गया है. प्रदेश के डीजीपी ने गृह विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है.

डीजीपी वीके सिंह ने गृह विभाग को लिखा कि कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. सूत्रों की मुताबिक पुलिस चाहे तो इस मामले में सीधे कार्रवाई कर सकती थी, लेकिन मामला कलेक्टर से जुड़ा है. इसलिए इसकी जानकारी सरकार को दी गई है. शिकायत की जांच एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को सौंपी गई थी. जिसमें शिकायत सही पायी गई. यह जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई थी. जिसके बाद डीजीपी ने कार्रवाई के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा है.

हालांकि इस पत्र के बाद आईएएस एसोसिएशन और आईपीएस एसोसिएशन में मतभेद की बातें भी सामने आ रही हैं. आईएएस एसोससिएशन ने कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा भाजपा नेता को थप्पड़ मारने को सही ठहराया था और उनका बचाव किया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद एसोसिएशन के अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं.

क्या था मामला
राजगढ़ के ब्यावरा में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में हुई रैली के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता ने एक भाजपा नेता को थप्पड़ जड़ दिया था. इस मामले में जब कलेक्टर की आलोचना की गई तो आईएएस एसोसिए