5 शादियां करने वाले अय्याश साधु की खुली पोल
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक और साधु की अय्याशी का खुलासा हुआ है. जिसके बाद फिर से शाहजहांपुर सुर्खियों में है. छात्रा से कथित दुराचार के मामले में फंसे चिन्मयानंद के बाद अब अनुज चेतन सरस्वती नाम के साधु की 5 शादियों की बात सामने आई है. आरोप है कि अनुज चेतन सरस्वती एक तरफ सत्संग सुनाता है वहीं, दूसरी तरफ तंत्र विद्या कर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता है.
पुलिस से शिकायत करते हुए साधु की पत्नियों ने आरोप लगाया कि अनुज चेतन सरस्वती ने झांसा देकर शादियां की. उनके मुताबिक उन्हें नशीला इंजेक्शन देकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता है और विरोध करने पर मारा-पीटा भी जाता है. आरोप है साधु की प्रताड़ना से एक पत्नी आत्महत्या भी कर चुकी है.
उधर, पीड़ित महिलाओं की तहरीर के आधार पर DIG ने 3 दिन के अंदर मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. डीआईडी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि निगोही क्षेत्र के संगम इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अनुज चेतन सरस्वती पर 5 शादियां करने का आरोप है. महिलाओं ने कुछ फोटोग्राफ भी दिखाई हैं. जिनके आधार पर लगता है कि आरोपी महिलाओं की अस्मत के साथ खिलवाड़ करता था.