कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध सैंपल पुणे लैब भेजे गए, 4 दिन में आएगी रिपोर्ट
मंदसौर: चीन से फैला कोरोना वायरस अब कई देशों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. मध्य प्रदेश के मंदसौर से कोरोना वायरस के 3 सस्पेक्टेड सैंपल डब्ल्यूएचओ के निर्देश पर पुणे लैब भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट 3 से 4 दिन में आएगी. पहले चीन से आए तीनों व्यक्तियों की दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी. लेकिन डब्ल्यूएचओ ने स्क्रीनिंग को इतना उपयुक्त नहीं माना है जिसके बाद इनके सैंपल मंदसौर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुणे लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं. दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियातन यह सैंपल लिए गए हैं. रिपोर्ट आने तक संदिग्ध मरीजों को अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है.
मंदसौर जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी एके मिश्रा ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड 3 लोगों के सैंपल लेकर पुणे लैब में भेजे गए हैं. इनकी जांच रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में आएगी, हालांकि इनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है. डॉ एके मिश्रा ने बताया कि WHO की गाइडलाइन के अनुसार इसपर कार्य किया जा रहा है.
गौरतलब है कि, पिछले दिनों भोपाल में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला था. जो इस वक्त एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है. संदिग्ध मरीज के थ्रोट सुआब के सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे गए हैं.
कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के रूप में सिरदर्द, नाक बहना, खांसी आना, गले में खराश होना, बुखार आना, बार-बार अस्वस्थ्य होना, छींक आना, थकान महसूस हाेने के साथ निमोनिया, फेफड़ों में सूजन का होना है. यदि किसी व्यक्ति में इस प्रकार के लक्षण हैं या वह 14 दिन के भीतर इस लक्षण वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है तो उसके लिए जांच करानी जरूरी है.