दिल्ली देश

CAA पर संसद में हंगामा, ‘गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो’ के लगे नारे

दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का मुद्दा उठाया और दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया. बसपा और तृणमूल कांग्रेस की ओर से स्थगन प्रस्ताव भी दिया गया. विपक्ष के सांसदों ने संसद परिसर में जामिया और शाहीन बाग में हुई फायरिंग पर जमकर नारेबाजी की. सांसदों ने ‘गोली मारना बंद करो, देश को तोड़ना बंद करो’ के नारे लगाए.

तृणमूल कांग्रेस को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आपत्ति
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में CAA, NRC और कश्मीर में प्रतिबंधों को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए हैं. पार्टी इसमें संशोधन की मांग कर रही है. आपको बता दें कि तृणमूल सांसदों ने शुक्रवार को संसद (लोकसभा और राज्यसभा) के संयुक्त अधिवेशन में राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान भी प्रदर्शन किया था.
विपक्ष ने की नारेबाजी
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने ‘संविधान बचाओ, हमारे भारत को बचाओ’ के नारे लगाए और गृहमंत्री से जवाब मांगा. इसके अलावा कांग्रेस के सांसदों ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारने वाले बयान पर सरकार को घेरने की कोशिश की. लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के आम लोग संविधान को बचाने के लिए विरोध कर रहे हैं, वे संविधान को लेकर विरोध कर रहे हैं और राष्ट्रगान गा रहे हैं लेकिन उन पर गोलियां चलाई जा रही है.
राज्यसभा में विपक्ष ने चर्चा की मांग की
राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा में नियम 267 के तहत चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को ठुकरा दिया. बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद सतीश चंद मिश्रा ने भी नोटिस जारी कर सीएए कानून को जल्द निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, कोडिकुन्नील सुरेश और गौरव गोगोई ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.