खरगौन मध्यप्रदेश

कोरोना वायरस: चीन में फंसे भारतीय छात्रों का वीडियो आया सामने, कहा- हमें बचा लो

खरगोन: (देवराज सिंह चौहान) चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से भारत के 140 छात्र-छात्राएं शियान सिटी के कॉलेज में फंसे हुए हैं. उनमें मध्य प्रदेश के खरगोन के दो विद्यार्थी भी शामिल हैं. खरगोन के दो छात्र शुभम गुप्ता और मतीन खान ने वीडियो के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. वीडियो आने के बाद से शुभम और मतीन के माता -पिता दहशत में आ गए हैं.

वीडियो में खरगोन के दोनों छात्रों शुभम गुप्ता और मतीन खान ने तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस और उससे होने वाली परेशानियों का जिक्र किया है. छात्रों ने वायरस की वजह से कमर में कैद होने और खाने-पीने की कमी की बात कही है. आपको बता दें कि

शुभम गुप्ता और मतीन खान चीन के वुहान में स्थित शियान सिटी के कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. दोनो MBBS -2 के छात्र हैं.

छात्रों के वीडियो से परिवार के लोग चिंतित हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्रालय एंव विदेशमंत्री तक से मीडिया के माध्यम से गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि हमारे बच्चो को देश वापस लाया जाए. खरगोन क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी सीएम कमलनाथ के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी निवेदन किया है कि देश के बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए.