पंचायत चुनाव में हार-जीत के बाद हुआ कुछ ऐसा कि दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती
अलवर: (देवराज सिंह चौहान) पंचायती राज चुनाव का परिणाम आने के बाद पंच पद की हार-जीत को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 6 महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हुए हैं. चिकित्सकों दो घायलों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया है. पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर समय पर नहीं आने का आरोप लगाया है.
अलवर के किशनगढ़बास क्षेत्र के नगली पठान गांव में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद खूनी संघर्ष हो गया, जिस में 6 महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वार्ड पंच चुनाव जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष के लोगों द्वारा हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के साथ चिढ़ाने और गाली गलौच के बाद मामला बढ़ गया, जिस के बाद जीते हुए प्रत्याशी के करीब दो दर्जन समर्थकों ने पत्थरों, लाठी और फर्सी से हमला कर दिया. इस हमले में एक दर्जन लोग घायल हो गए.
घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. घायलों ने बताया कि हमले की सूचना पुलिस को दी उस के बाद एक सदस्य थाने जाकर हमले की जानकारी दी, लेकिन पुलिस प्रसाशन ने कोई सुध नहीं ली. फिर बाद में कंट्रोल रूम को जानकरी दी गई, उसके बाद पुलिस मौके पर आई. घायल चंदू खान ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य घायल हैं और सभी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है, जिस के कारण थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद मामला दर्ज करवाया जाएगा.