CAA का विरोध करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया केस
धार: (देवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC ) के विरोध में रैली निकला प्रदर्शकारियों पर भारी पड़ गया है. पुलिस ने 27 जनवरी को बिना अनुमति के रैली निकालने के मामले में 35 लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 1000 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया है. इन सभी पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.
CAA का विरोध करना पड़ा भारी
बताया जा रहा है कि मनावर में बिना प्रशासन की अनुमति के मुस्लिम समुदाय और जयभीम संगठन के लोगों ने प्रदर्शन किया था. करीब 1000 से ज्यादा लोग नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में घर से जुलूस निकालते हुए चौक पर एकजुट हुए थे. जबकि प्रशासन ने उन्हें प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन बिना अनुमति के भारी संख्या में लोगों ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दर्ज किया केस
मलावर थाना पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन करने के मामले में 35 लोगों के खिलाफ नामजद और 1000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जिले में रैली, जुलूस प्रदर्शन पर रोक
आपको बता दें कि धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा 19 दिसम्बर से जिले में धारा 144 के तहत रैली, जुलूस प्रदर्शन आदि पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.