बेटे ने खाने में जहर मिला मां-बाप और छोटे भाई को मौत के घाट उतारा
सागर: (देवराज सिंह चौहान) सागर शहर के मकरोनिया थाना अंतर्गत आनंद नगर इलाके में तीन लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है. ये तीनों एक ही परिवार के हैं. पुलिस के मुताबिक इस घटना को परिवार के बड़े बेटे ने अंजाम दिया है. घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी.
मामला शहर के आनंद नगर के गली नंबर 3 का है. मंगलवार शाम रिटायर्ड सैनिक, पत्नी और छोटे बेटी की लाश एक ही कमरे में मिली थी. मृतकों की पहचान रामगोपाल पटेल, उनकी पत्नी भारती पटेल और 15 वर्षीय पुत्र आकाश पटेल के रूप में हुई. जबकि बड़ा बेटा विकास पटेल का कोई पता नहीं चला. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को एक नोट मिला है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को अंदेशा है कि यह नोट आरोपी विकास ने ही लिखा है. इसमें उसने लिखा है कि उसके जुर्म की सजा मौत है और वह खुद भी सुसाइड करने जा रहा है. उसे खोजने की कोशिश न करें. मृतकों के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं है. घटनास्थल का निरीक्षण करने पर ऐसा प्रतीत हो रहा जैसे जहर देकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है. मृतकों के शव करीब दो-तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं. पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के स्पष्ट कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या लिखा है नोट में?
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि, कमरे से एक नोट मिला है. यह संभवत: परिवार के बड़े बेटे विकास ने लिखा है. नोट में जिक्र है कि, ‘उसके द्वारा किए गए अपराध की सजा मौत है. मैं खुद भी मरने जा रहा हूं. मुझे मत ढूंढ़ना.’