उज्जैन देश

भू माफियाओं पर कार्रवाई जारी रखें जिलाधीश चाहे वह कोई सी भी पार्टी से जुड़ा हो- अध्यक्ष सोनी

 

उज्जैन वीरेंद्र ठाकुर प्रदेश में चल रही भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जो अति प्रशंसनीय है वही उज्जैन के जिलाधीश से अनुरोध है कि बिना किसी राजनीतिक दबाव के भू माफियाओं पर शिकायत मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करें चाहे वह कोई सी भी पार्टी से जुड़ा हो अगर भाजपा भी कांग्रेसी भू माफियाओं की लिस्ट देती है तो उस पर भी तुरंत एक्शन लेकर कार्रवाई करें जिसमें सभी कांग्रेसी के वरिष्ठ नेतागणों का समर्थन है जिलाधीश निष्पक्ष बिना किसी राजनीतिक दबाव के कार्रवाई सतत जारी रखें वहीं कांग्रेस द्ववेशता पूर्वक कार्रवाई करानेे का आरोप लगाने वाली भाजपा गरीबों केे पक्ष में अपने घड़ियाली आंसू बहा ना बंद करें इनके 15 वर्षों कार्यकाल में क्या हुुआ है यह जनता भलीभांति जानती है. कि कितने भू माफिया इस सरकार में पैदा हुए हैं जिन्हें बचाने के लिए भाजपा बेबुनियाद आरोपों की राजनीति कर रही। है

महेश सोनी अध्यक्ष 

शहर कांग्रेस कमेटी