Uncategorized

पूर्व पार्षद तेजू बाबा का निधन

 

वीरेंद्र ठाकुर

उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद तेजू बाबा गुरुवार को 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया है दिल का दौरा आने पर पिछले उन्हें 15 दिनों से इंदौर के निजी अस्पताल में उपचार दिया जा रहा था गुरुवार को तबीयत में सुधार होने जा रहा था – इन अर्जुन केआरडी गार्डी अस्पताल लाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते में अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई जिनकी शव यात्रा कल सुबह 11:00 बजे उनके पास थी। निवास स्थान जानसापुरा से निकलेगी गौरतलब है कि तेजू बाबा कां हमेशा कांग्रेस के प्रतिप्रिंटन रहा है इसके अलावा यहां काग्रेस के विभिन्न पदों पर भी रहे हैं।