देवास देश

राष्ट्रीय युवा दिवस पर गायत्री परिवार की नशा मुक्ति युवा कार्यशाला का आयोजन

देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान एवं युवा प्रकोष्ठ देवास के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष कार्यशाला का आयोजन नूतन हाईस्कूल में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गायत्री परिवार के रमेश चन्द्र मोदी, प्रमोद निहाले, अरुण शैव्य उपस्थित थे ।  गायत्री शक्तिपीठ जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति कार्यशाला में गायत्री परिवार के परिजनों ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के  जीवन में युवा दिवस का एक विशेष महत्व रहता है क्योकि आज देश युवा शक्ति से भरा हैं एवं भविष्य भी युवा शक्ति के हाथो में ही हैं । कार्यशाला में स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया । उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद किया गया तथा विद्यार्थियों को बताया कि हमारे अंदर भी देशहित के विचार और संकल्प उभरने चाहिए । उन्होंने देश की संस्कृति विदेशो में पहुचाई है तो हमें कम से कम हमारी संस्कॄति को तो बचाना चाहिए । युवा पीढ़ी आज पश्चिम सभ्यता का अनुसरण कर पतन की और अग्रसर है जो चिंता का विषय है । राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजन के अंत मे सभी विद्यार्थियों ने अपने जीवन में सबको सम्मान देने और समाज के प्रति अपने दायित्वों को अपनाने एवं नशा न करने की सामूहिक शपथ भी ली ।
आयोजन में गायत्री परिवार के सालीग्राम सकलेचा, उर्मिला सोनी, चितले बहनजी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे । प्राचार्य दिव्या निगम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच बनती हैं ओर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं ।