नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ ने दिया जिलाधीश को ज्ञापन
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (भामस)ने नगर पंचायत सीएमओ द्वारा सफाई कर्मचारियों को डराने धमकानेे तथा परेशान करने पर जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि नगर पंचायत टोंकखुर्द के सफाई कर्मचारियों को नगर पंचायत सीएमओ द्वारा डाराया धमकाया जाता है और उनसे अवधि से अधिक समय तक कार्य करवाया जाता है। सफाई कार्य समय पर नहीं हो पाने पर वेतन काट लिया जाता है तथा कहा जाता है कि तुम लोगों को मेरे हिसाब से चलना होगा नहीं तो मैं तुम्हें नौकरी से हटा दूंगा। उक्त अधिकारी से सभी सफाई कर्मचारी परेशान हो गए हैं इनकेे द्वारा 8 घंटे पूर्ण होने के बाद भी कार्य करवाया जाता है। इस अवसर पर अजय कल्याणे, लखन बोयत, राम भजन बोयत, मनोज कल्याणे, शंकर कल्याणे, राहुल भाटी, विनोद डगलीया, दीपक पेमाल, महेश पेमाल, हेमंत मकवाना, सुरेश मकवाना, राजू रांगवे, सतीश कल्याणे, आकाश डगलिया, विशाल डगरिया, रेखा बाई, सारिका, प्रेम बाई, वर्षा, कृष्णाबाई, सुशीलाबाई आदि उपस्थित थे।