उज्जैन देश

विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ में मध्य प्रदेश के प्रादेशिक शाखा के संयोजक मनोनीत हुए श्री शिवनन्दन नाथ

उज्जैन। 14 दिसम्बर 2019 को उज्जैन में सम्पन्न हुई विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार की कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न प्रदेशों के संयोजकों की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया गया। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश की प्रादेशिक शाखा के संयोजक पद के लिए श्री योगी शिवनंदन नाथ के नाम पर सहमति बनी। विद्यापीठ द्वारा गत दिवस एक पत्र के माध्यम से आधिकारिक रूप से प्रदेश संयोजक का पद प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि श्री योगी शिवनंदन नाथ नाथ संप्रदाय से दीक्षित होकर  कुशल वक्ता, प्रवक्ता एवं ओजस्वी कवि होने के साथ ही साहित्य, अध्यात्म, योग में रुचि रखते हैं। श्री योगी ने देशभर के नाथ सम्प्रदाय व उज्जैन के विभिन्न तीर्थों पर कई पुस्तकों का लेखन व सम्पादन किया है। श्री नाथजी ने अपने वक्तव्य में कहा कि शीघ्र ही वे अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेंगे। आपके मनोनयन पर भृतहरि गुफा के महंत पीर योगी रामनाथ जी महाराज, सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार पं. किरण मिश्रा, संजय  वत्स, डॉ. सचिन कासलीवाल, इंदर चौधरी इत्यादि  पत्रकार एवं साहित्यकारों ने अपनी शुभकामनाएं दी एवं प्रसन्नता व्यक्त की है ।