उज्जैन

गठिया रोग हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर रविवार को

उज्जैन। गठिया (जोड़ो का दर्द), कमर दर्द, सायटिका एवं अन्य रोगों हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार दिनांक 11 जनवरी  को स्थानीय गुरुद्वारा फ्री गंज में प्रात: 10 से दोपहर 3 बजे तक होगा

   गुरुनानक स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयजित इस चिकित्सा शिविर में डॉ राम अरोरा, डॉ देवेन्द्र त्यागी, डॉ योगेन्द्र तिवारी, डॉ ज्योति दांगरे एवं डा सुदर्शन कौर आदि चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।