सिंधी समाज देवास ने नागरिकता बिल के संबंध में कलेक्टर से की चर्चा
देवास। सिंधी समाज अध्यक्ष एवम कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कलेक्टर से नागरिकता बिल संशोधन के अंतर्गत आये समाज के लोगो के संबंध में चर्चा की। वही पर उपस्थित देवास सांसद महेन्द्र सोलंकी ने भी अपनी बात रखी। इसके बाद सांसद श्री सोलंकी ने अतिक्रमण को लेकर गंगा इडस्ट्री के लिये जो बयान मीडिया में दिया,वो व्यक्तिगत होकर पार्टी संबंधित है। इस बयान से सिंधी समाज देवास एवम अध्यक्ष महोदय को कोई लेनादेना नही है। समाज अध्यक्ष ने इस बयान का खंडन किया है।