CAA पर बोले शाह- केजरीवाल, राहुल और प्रियंका ने जनता को गुमराह कर करवाए दंगे
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि CAA पर केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.
- कांग्रेस-आम आदमी पार्टी ने सीएए का विरोध किया
- शाह बोले-दलित विरोधी केजरीवाल CAA के खिलाफ
संसद में पारित नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से इस कानून के समर्थन में लोगों को जागरूक करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने रविवार को कहा कि CAA पर केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है.
सिख दंगे के दोषियों को सजा
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में हजारों बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और आगामी विधानसभा जीतने के लिए टिप्स दिया. उन्होंने कहा, 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ. कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया. कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी. मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया.
कैसी सरकार चाहती है जनता
नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, अभी-अभी प्रधानमंत्री जी सीएए को लेकर आए. सीएए को कैबिनेट ने मंजूरी दी लोकसभा ने पारित किया और केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ने विशेषकर जनता को गुमराह किया और दंगे करवाने का काम किया है. उन्होंने कहा, मैं दिल्ली की जनता से पूछना चाहता हूं-क्या आप ऐसी सरकार चाहते हैं जो दिल्ली में दंगे करवाए? उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी नागरिकता संशोधन कानून लाए तो कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसका भी विरोध किया. मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, विपक्षी करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होते. केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते दिनों ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है. कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मामले को बहुत वर्षों से रोक रखा था, वह कोर्ट में इसका विरोध करती थी. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अब फैसला दिया है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए, ये देश के करोड़ लोगों की इच्छा थी.