गहलोत राज में मासूमों की मौत, कांग्रेस आलाकमान ने बुलाई बैठक
राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतित हैं. कांग्रेस आलाकमान ने इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है.
- कोटा मामले को लेकर सोनिया गांधी चिंतित
- राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, बैठक भी बुलाई
राजस्थान के कोटा में मासूमों की मौत का सिलसिली थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार के राज में बच्चों की मौत के बढ़ते आंकड़े से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी चिंतित हैं.
कांग्रेस आलाकमान ने इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे के माध्यम से गहलोत सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
इस क्रम में सोनिया गांधी के निर्देश पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को कोटा में अस्पताल का दौरा करने का निर्देश दिया था. सोनिया गांधी के निर्देश पर सचिन पायलट ने कोटा का दौरा किया और हालात का जायजा लिया.
कोटा मामले पर राजनीतिक पार्टियों की घेराबंदी के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मामले पर संज्ञान लिया है और रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि मायावती ने कहा था, ‘राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के सीएम गहलोत मासूम बच्चों की हुई मौत पर अपनी कमियों को छिपाने के लिए आय दिन चोरी और ऊपर से सीनाजोरी मतलब गैर-जिम्मेदराना और असंवेदनशील बयानबाजी कर रहे हैं.’
मायावती ने कहा, ‘कांग्रेस का करीब 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा. बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए. तो यह बेहतर होगा. वरना वहां और भी माओं की कोख उजड़ सकती है.’