पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत ने माना अधीक्षक का आभार
देवास। भू माफिया के खिलाफ लगातार देवास नगर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा की जा रही कार्यवाही से जनमानस में हर्ष व्याप्त है। सिंधी समाज के सचिव अशोक पेशवानी की अलंकार रोड़ स्थित दुकान पर अपराधी प्रवत्ति के लोगो द्वारा पिछले कुछ सालों जबरन कब्जा कर लिया गया था। जिसे हटाने के लिए पेशवानी परिवार पिछले कुछ सालों से परेशान थे। पेशवानी ने देवास पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी को इस मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र 24 घण्टे में दुकान खाली करवाकर कब्जा दिलवाया। पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत के संवरक्षक पूरण तलरेजा ,अध्यक्ष विष्णु तलरेजा, उपाध्यक्ष अशोक लखमानी,सचिव अशोक पेशवानी , राम मनवानी,हेमंत चावला, संजय तलरेजा, कैप्टन तलरेजा, गुल्लू मंधानी, लक्की आहूजा,अनिल आहूजा आदि ने श्री सोलंकी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।