भू माफिया दिनेश बैरागी की वजह से परेशान हुए कांगे्रस नेता दिनेश बैरागी
देवास। प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। जिसमें भू माफिया दिनेश बैरागी का नाम समाचार पत्रों में सुर्खियों में चल रहा है। और इसी नाम की वजह से कांगे्रस केे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्र्षद दिनेेश बैरागी की छवि धूमिल हो रही है। क्योंकि समाचार पत्रों में भू माफिया दिनेश बैरागी केे पिता का नाम तक नहीं छपा है इसकी वजह से लोग कांगे्रस के वरिष्ठ नेता दिनेश बैरागी को ही भू माफिया समझ रहे हैं। श्री बैरागी ने बताया कि मैं कई दिनों से परेशान हूँ मेरे शुभ चिंतकों एवं रिश्तेदारों के फोन मुझे आ रहे है जिनको जवाब दे देकर मैं थक गया हूँ। और इस वजह से मेेरी राजनैतिक छवि भी खराब हो रही है। श्री बैरागी ने प्रशासन एवं मीडिया से अनुरोध किया है कि भू माफिया दिनेश बैरागी का नाम उसके पिता के नाम और उसके निवास स्थान के साथ ही प्रकाशित किया जाए।