देश

13 बेटे 3 भतीजे, कुनबा ज्यादा कैबिनेट कम नजर आता है उद्धव मंत्रिमंडल

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में परिवारों की बहार है. ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव ठाकरे के इस कैबिनेट में महाराष्ट्र के हर उस परिवार का वर्चस्व है जो राज्य में शक्तिशाली रहा है. महाराष्ट्र सरकार के 43 में से 21 मंत्री ऐसे हैं जो किसी न किसी नेता के बेटे-बहू-भतीजा या फिर करीबी रिश्तेदार हैं. मंत्रिमंडल में 13 बेटे और 3 भतीजे शामिल हैं.

  • महाराष्ट्र में बनी ‘फैमिली कैबिनेट’
  • मंत्रिमंडल में रिश्तेदारों का बोल-बाला
  • बेटे-बेटी और भतीजों ने मारी बाजी

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में ‘परिवारों’ की बहार है. ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव ठाकरे के इस कैबिनेट में महाराष्ट्र के हर उस परिवार का वर्चस्व है जो राज्य में शक्तिशाली रहा है. महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री समेत 43 मंत्री हो सकते हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इस 43 में से 21 मंत्री ऐसे हैं जो किसी न किसी नेता के बेटे-बेटी-भतीजा या फिर करीबी रिश्तेदार हैं. सरसरी तौर पर निगाह दौड़ाने पर इस कैबिनेट में 13 बेटे और 3 भतीजे नजर आते हैं, जो महाराष्ट्र के राजनीतिक परिवारों से जुड़े हैं

CM समेत 43 मंत्रियों का कोटा

सोमवार को महाराष्ट्र का बहुचर्चित कैबिनेट विस्तार हुआ है. इस दौरान शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. सोमवार को 26 कैबिनेट मंत्रियों औप 10 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. राज्य में सीएम समेत 43 मंत्री हो सकते हैं. 43 का ये आंकड़ा सोमवार के शपथ ग्रहण के साथ पूरा हो चुका है. इनमें से 16 मंत्री एनसीपी के हैं, सीएम समेत 15 मंत्री शिवसेना के हैं जबकि कांग्रेस के कोटे से 12 विधायक मंत्री बने हैं.

महाराष्ट्र में अगर ‘परिवार’ की सरकार पर नजर डालें तो भारत की राजनीति में भाई-भतीजावाद का अक्स उभरकर सामने आ जाता है.

शिवसेना का परिवार

उद्धव ठाकरे: अगर शुरुआत शिवसेना से करें तो महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे के बेटे हैं.

आदित्य ठाकरे:  उद्धव ठाकरे  ने अपने ही कैबिनेट में अपने बेटे आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मंत्री बनाया है.

शंभूराजे देसाई: शिवसेना से मंत्री बनने वाले शंभूराजे देसाई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता बाला साहेब देसाई के परपोते हैं.

शंकरराव गदख: उद्धव सरकार में मंत्री बनने वाले क्रांतिकारी शतकरी पक्ष के नेता शंकरराव गदख पूर्व कांग्रेस एमपी यशवंत राव गदख के बेटे हैं.

कांग्रेस का ‘परिवार’

अशोक चव्हाण: सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले अशोक चव्हाण राज्य के पूर्व सीएम शंकरराव चव्हाण के पुत्र हैं, वे खुद भी राज्य के सीएम रह चुके हैं.

अमित देशमुख: लातूर सिटी से विधायक और कैबिनेट मंत्री अमित देशमुख पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के पुत्र हैं.

यशोमति ठाकुर: उद्धव सरकार में मंत्री यशोमति ठाकुर पूर्व कांग्रेस विधायक स्वर्गीय भैया साहेब ठाकुर की बेटी हैं.

सुनील केदार: सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले सुनील केदार पूर्व मंत्री छत्रपाल केदार के बेटे हैं.

वर्षा गायकवाड़: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड़ पूर्व एमपी एकनाथ गायकवाड़ की बेटी हैं.

विश्वजीत कदम: पूर्व कांग्रेस मंत्री पतंगराव कदम के बेटे विश्वजीत कदम उद्धव सरकार में मंत्री बने हैं.

सतेज पाटिल: उद्धव सरकार में मंत्री बने सतेज पाटिल बिहार के पूर्व गवर्नर और कांग्रेस नेता डीवाई पाटिल के बेटे हैं.

बालासाहेब थोराट: मंत्री बनने वाले बालासाहेब थोराट पूर्व कांग्रेस एमएलए भाउसाहेब थोराट के बेटे हैं.

एनसीपी का ‘परिवार’

अजित पवार: महाराष्ट्र सरकार में नंबर-2 और डिप्टी सीएम अजित पवार एनसीपी बॉस शरद पवार के भतीजे हैं.

धनंजय मुंडे: एनसीपी कोटे से मंत्री बनने वाले कद्दावर नेता धनंजय मुंडे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बने हैं वे पूर्व  केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे के भतीजे हैं.

राजेश टोपे: राज्य सरकार में मंत्री बनने वाले राजेश टोपे पूर्व सांसद स्वर्गीय अंकुश टोपे के बेटे हैं.

बालासाहेब पाटिल: सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले बालासाहेब पाटिल पूर्व कांग्रेस विधायक पांडूरंग पाटिल के बेटे हैं.

दिलीप वलसे पाटिल: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने वाले दिलीप वलसे पाटिल के पिता दत्तात्रेय पाटिल भी महाराष्ट्र के विधायक रह चुके हैं.

अदिति तत्कारे: मंत्री अदिति तत्कारे कांग्रेस एमपी सुनील तत्कारे की बेटी हैं.

प्राजक्त तानपुरे: मंत्री प्राजक्त तानपुरे पूर्व सांसद प्रसाद तानपुरे के बेटे और जयंत पाटिल के भतीजे हैं.

जयंत पाटिल: सोमवार को मंत्री बनने वाले जयंत पाटिल पूर्व कांग्रेस मंत्री स्वर्गीय राजाराम पाटिल के बेटे हैं.

राजेंद्र शिंगणे: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बनने वाले राजेंद्र शिंगणे के पिता भास्करराव विधायक थे.