कांग्रेस के कोटे से अशोक चव्हाण समेत ये 10 मंत्री लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री के रूप में अशोक चव्हाण, केसी पाडवी, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, वर्षा गायकवाड, असलम शेख, जबकि राज्य मंत्री के रूप में सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम शपथ लेंगे.
- कांग्रेस की ओर से 10 मंत्री शपथ लेंगे
- आदित्य ठाकरे भी बन सकते हैं मंत्री
महाराष्ट्र में आज उद्धव कैबिनेट का विस्तार होगा. कांग्रेस की ओर से 10 मंत्री आज शपथ लेंगे. कैबिनेट मंत्री के रूप में अशोक चव्हाण, केसी पाडवी, विजय वडेट्टीवार, अमित देशमुख, सुनील केदार, यशोमति ठाकुर, वर्षा गायकवाड, असलम शेख, जबकि राज्य मंत्री के रूप में सतेज पाटिल और विश्वजीत कदम शपथ लेंगे. इससे पहले कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट और नितिन राऊत ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. इस तरह उद्धव सरकार में कांग्रेस की ओर से मंत्रियों की संख्या 12 हो जाएगी.
इस बीच, सूत्रों का कहना है कि शिवसेना से आदित्य ठाकरे भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आदित्य ठाकरे ने पहली बार चुनाव लड़ा है और वर्ली से चुनाव जीतकर आए हैं. मंत्रिमंडल में शिवसेना की ओर से ये शामिल हो सकते हैं. आदित्य ठाकरे, उदय सामंत, अब्दुल सत्तार, शंकर गडख, अनिल परब, संदीपन भूमरे, शंभुराज देसाई, येदगाउकर, संजय राठौड़, गुलाब पाटिल, दादा भूसे मंत्री पद की शपथ लेंगे.
किसके खाते से कितने मंत्री
बता दें कि उद्धव ठाकरे ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कुछ ही मंत्रियों ने पदभार संभाला था. अब पूरी तरह से मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है, जिसमें कांग्रेस के 12, एनसीपी से 16 और शिवसेना से कुल 14 मंत्री बनाए जा सकते हैं. मंत्रिमंडल का बंटवारा सीटों के हिसाब से हो रहा है.
कांग्रेस – 10 कैबिनेट, 2 राज्य मंत्री
एनसीपी – 12 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री
गौरतलब है कि आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में अजित पवार एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं. चुनाव नतीजों के बाद अचानक भाजपा के साथ जाकर सरकार बनाने वाले अजित पवार ने तब भी उपमुख्यमंत्री पद संभाला था. लेकिन बहुमत ना होने के कारण वह वापस एनसीपी में आ गए और अब एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं.