केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
उज्जैन। एक तरफ आयुष चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा और दूसरी तरफ एलोपैथिक चिकित्सा शिक्षकों से आधा वेतन आयुष शिक्षकों को दिया जा रहा है। इस संबंध में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नायक को एक ज्ञापन डॉक्टर निरंजन सराफ, डॉ शिरोमणि मिश्रा द्वारा सौंपा गया तथा मांग की गई कि शीघ्र अति शीघ्र उक्त विसंगति को दूर कर आयुष शिक्षकों को एलोपैथिक चिकित्सा शिक्षकों के समान वेतनमान दिया जाए। वर्तमान में लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारी से भी कम वेतन आयुष शिक्षकों को प्राप्त हो रहा है। उक्त विसंगति दूर कर शीघ्र ही आयुष शिक्षकों को समान वेतनमान दिया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।