औदिच्य ब्राह्मण समाज के 21वें मेगा परिचय सम्मेलन में 115 रिश्ते तय हुए
उज्जैन । औदीच्य ब्राह्मण समाज का 21वाँ मेगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन स्थानीय झलारिया मठ उज्जैन में सम्पन्न हुवा। इस आयोजन में देश विदेश से आये 950 युवक युवतियों को मंच से अपना परिचय देते हुवे अपने मनपसंद जीवनसाथी को चुनने का अवसर दिया गया जिसमें 115 रिश्तें तय हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पंडित सोहन भट्ट पंडित राजेश पंड्या ऋषि एवं पुनीत मेहता ने स्वस्ति वाचन कियाI
उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष पंकज जोशी एवं संयोजक श्याम आचार्य ने बताया कि भगवान शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, कोटा के जिला जज दीपक जी दुबे, दिल्ली के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश व्यास, मन मौहन ठाकर,मोतीलाल पटेल, वासुदेव रावल,प्रवीण ठाकुर, जितेन्द्र शर्मा सहित 5000 से अधिक समाजजन सम्मिलित हुवे । श्याम मेहता सुभाष शर्मा एवं चेतन जोशी ने हाई टेक टेकनीक से एलईडी के माध्यम से सभी प्रत्याशियों का परिचय उपस्थित समाजजनों को करवाया। इस अवसर पर हेमंत जोशी, गोपाल पाठक, संतोष व्यास एवं पीयुष पण्ड्या के संयोजन में संकलित पत्रिका अभिलाश का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के पत्रकार श्री जगदीश शर्मा, शरद पण्ड्या, विजय व्यास एवं राकेश पण्ड्या को उनकी सेवाओं के लिए समाज रत्न से सम्मानित किया गया। कत्थक नृत्य में मलेसिया में गोल्ड मैडल प्राप्त कर समाज को गौरवान्वित करने वाली आयुशी त्रिवेदी को समाज रत्न की उपाधी से अलंकृत किया गया।श्रीमति श्लेषा व्यास, माया शर्मा, उमा आचार्य, मन्जू जोशी ने पान्डाल की आन्तरिक व्यवस्था के साथ प्रत्याशियों मंच पर अपना परिचय देने के लिए प्रोत्साहित किया। कुमारी पलक शर्मा एवं कुमारी वारुणी आचार्य के कुशल संचालन में संपन्न इस कार्यक्रम में पुर्व परिचय सम्मेलनों के माध्यम से विवाह सूत्र में बन्धे 15 जोड़ों का शरद त्रिवदी, शिव काका बघेरा, प्रमोद जोशी एवं उद्धव जोशी द्वारा भगवान महाकाल के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रेम शंकर पण्ड्या, सुरेशचन्द्र उपाध्याय, डा. मधुसुधन व्यास, महेश ज्ञानी, रामेश्वर जोशी, विशाल त्रिवदी, सुशील शर्मा, भगवती व्यास, सुभाष पाठक, पुष्पेंद्र रावल, नरेंद्र पण्ड्या, सोहन पण्ड्या, ओम पण्ड्या, सतीश पटेल,रमेश दुबे,इन्दिरा जोशी, मन्जू पण्ड्या, पूर्णिमा दवे, पूर्णिमा अवस्थी, रमा पण्ड्या, मन्जुला मेहता, अनिता पण्ड्या, सीमा व्यास, प्रतिभा अवस्थी, साधना त्रिवदी, श्वेता शर्मा, तृप्ती जोशी, सुनीता शुक्ला, अनुराधा द्विवेदी, पल्लवी शर्मा, शोभना मेहता, सुचित्रा मेहता, मधुलिका पण्ड्या, संगीता शर्मा, मोनिका दुबे, अम्बिका पंड़यया , भारती रावल , का सरागनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्याम मेहता ने एवं आभार हेमंत जोशी ने माना।