उज्जैन देश

शिक्षा कोष डॉट ओ. आर. जी. मालवांचल द्वारा क्रिसमस डे मनाया गया 

उज्जैन। शिक्षा कोष डॉट ओ. आर. जी. मालवांचल द्वारा क्रिसमस डे का कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रजल्वित कर युवा संस्था समाज सेवी विक्रान्त जेन , रोमिल जेन, अंकुर नाहर दिल्ली पब्लिक स्कूल के संचालक एस.एन.शर्मा द्वारा किया गया देवास, इन्दौर, आगर, उज्जैन ब्रांच द्वारा ४०० बच्चो को उपहार बांटे गए बच्चो ने क्रिसमस डे का महत्व बताया एवं भारत माता की जय का नारा लगाया इस अवसर पर किरण सिंह, प्रसन्न शर्मा, निशा दुबे, राशि तिवारी, इशिका हनुमंतिया, झोनल मैनेजर ने अतिथियो का स्वागत किया संचालन कशिश तिवारी एवं राजेश सारडा ने किया आभार ममता हनुमंतिया ने माना यह जानकारी तस्लीम अन्सारी  एवं राजेश सारडा ने संयुक्त रूप से दी।