देवास देश

राजपूत को मिला स्व.गोवर्धन चौमाल स्मृति सर्वोच्च सम्मान

देवास। 24-25 दिसम्बर को भीलवाड़ा राजस्थान के विनायक विद्यापीठ आश्रम में सातवें अन्तराष्ट्रीय हम सब साथ साथ सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया । जिसमें भारत के अनेकों प्रान्तों के साथ ही शिकागो, नेपाल, फिजी, ऑस्ट्रेलिया के गायन, वादन, नृत्य, अभिनय, साहित्य, संगीत चित्रकारी, संवाद, मिमिक्री आदि अनेकों विधाओं से जुड़े 100  चयनित कलाकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उदघाटन विकास शर्मा एसडीएम गंगापुर , विनोद बब्बर सम्पादक राष्ट्र किंकर पत्रिका दिल्ली, सन्त बाल योगी जी संरक्षक , प्रसिद्ध ओजकवि योगेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र कुमावत संचालक विनायक विद्यापीठ, श्याम पुरोहित समाज सेवी नाथद्वारा ,वरिष्ठ साहित्यकार  डॉ. रघुनाथ मिश्र सहज कोटा, डॉ अरविन्द त्यागी दिल्ली आदि गणमान्यजनों के हाथों दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । चार सत्रों में दो दिन चले इस महाआयोजन में टी. वी. सीरियलों, फि़ल्मों, और देश के सुप्रसिद्ध मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले कलाकारों,साहित्यकारों, मीडियाकर्मियों, पत्रकारों ने अपनी सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुतियों व संचालन से सबका दिल जीत लिया । कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में सभी  कलाकारों , साहित्यकारों को सम्मान पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस मैत्री सम्मेलन के संचालक मण्डल में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले देवास के सुरेन्द्र सिंह राजपूत हमसफऱ को कार्यक्रम का सर्वोच्च स्व.गोवर्धन चौमाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया ।  शॉल श्रीफ़ल , प्रतिक चिन्ह के साथ 1100/- रुपये की नकद राशि , स्व. गोवर्धन चौमाल की धर्मपत्नी सुप्रसिद्ध कहानीकार इंजी. आशा शर्मा बीकानेर के द्वारा एवं 1100/- रुपये की नकद राशि हम सब साथ साथ मैत्री सम्मेलन के संयोजक किशोर श्रीवास्तव द्वारा प्रदत्त की गई । इसके साथ ही श्री हमसफऱ को कार्यक्रम में प्रतिभागिता एवं संचालक मण्डल के विशेष अतिथि का सम्मान भी प्रदान किया गया ।
सुरेन्द्रसिंह राजपूत हमसफऱ ने कार्यक्रम संयोजक किशोर श्रीवास्तव , आशा शर्मा , संरक्षक विनोद बब्बर, देवेन्द्र कुमावत का आभार मानते हए यह सम्मान अपने मार्गदर्शक,संरक्षक शशिकान्त यादव को समर्पित किया । सुरेन्द्रसिंह राजपूत को शशिकान्त यादव, प्रभाकर शर्मा  सुनील गाईड , राहुल यादव सहित अनेकों इष्टमित्रों ने बधाई दी ।