उज्जैन देश

योग की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित

उज्जैन। उज्जैन में हरसिद्धि मंदिर के पास सिरवी समाज की धर्मशाला में योग की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। पूरे देश से 300 से अधिक योगसाधकों ने हिस्सा लेकर जब अपने योग आसनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तो वहां मौजूद दर्शकों ने दांतों तले अपनी उंगली दबा ली। यह तय कर पाना मुश्किल था कि शरीर को रबड़ की भांति मोड़ लेने वाले ये योग साधक हमारी आंखों के सामने थे या कोई स्वप्न हम देख रहे थे। इन नेशनल खिलाड़ियों ने एक ओर सन्देश दिया इतना कठिन विरले योग करने के बाद भी इनमें घमंड जरा भी न था और सीखने की जिज्ञासा बनी हुई थी। अपना नम्बर आने पर यह गुरुवर का आशीर्वाद लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन योग संघ के सचिव योगाचार्य पं. मिलिन्द्र त्रिपाठी का स्वागत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य अजय (वक्तारिया) धाकड़ द्वारा किया गया।