उज्जैन देश

उज्जैन:कक्षा 5वीं और आईटीआई के छात्र ने लगाई फांसी

उज्जैन:अज्ञात कारणों के चलते 14 वर्षीय बालक और 19 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बालक ने बहन के साथ खेलने के बाद किचन में फांसी लगाई, जबकि युवक ने घर की छत के एंगल पर लटककर आत्महत्या की, जिसे पड़ोसी ने लटका देखा और परिजनों को सूचना दी। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

किशोर पिता महेश नागवंशी 14 वर्ष निवासी हामूखेड़ी ने गुरूवार शाम अज्ञात कारणों के चलते बहन के दुपट्टे से किचन की छत में लगी बल्ली पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे बहन काजल ने फंदे पर लटका देखा और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। किशोर के पिता महेश नागवंशी ऑटो चालक हैं, जबकि मां दूसरी जगह काम करने जाती हैं। दोनों घर लौटे और किशोर के शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टर ने शव को पीएम रूम में रखवा दिया। महेश नागवंशी ने बताया कि किशोर शाम तक अपनी बहन के साथ खेल रहा था। वह 5वीं का होनहार छात्र था, किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाई यह नहीं पता।

पुलिस ने कहा- संभवत: प्रेम प्रसंग में लगाई फांसी
हेमंत परमार पिता बद्रीलाल (19 वर्ष) निवासी अमन नगर दारूगोदाम के पास को पड़ोसी ने सुबह करीब 5 बजे छत के एंगल पर फांसी पर लटका देखा। पड़ोसी ने उसके परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने शव को फंदे से उतारा। हेमंत के बड़े भाई विकास ने बताया कि हेमंत आईटीआई में फीडर ट्रेड का द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाई यह नहीं पता। चिमनगंज पुलिस का कहना है कि हेमंत के हाथों में कट के निशान हैं संभवत: प्रेम प्रसंग के चलते उसने फांसी लगाई होगी जो जांच के बाद साफ होगा।