देवास देश

केयर इंडिया द्वारा वाटर एण्ड वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्र्गत प्रचार प्रसार स्वच्छता रथ को किया रवाना

 देवास। सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वाटर एण्ड वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रचार प्रसार अभियान जल एवं स्वच्छता परियोजना जागरूकता रथ निकालकर देवास व टोंकखुर्द ब्लाक में स्वच्छता एवं जल संरक्षण के लिए नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक राजपाल सेंधालकर ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से देवास एवं टोंकखुर्द ब्लाक के ग्रामीणों को गांवो में कैंप लगाकर स्वच्छता एवं जल संरक्षण की जानकारी देकर जागरूक किया  जा रहा है। यह रथ दोनों ब्लाक के प्रत्येक गांवों में जाकर कैंप लगाकर ग्रामीणों को जागरूक करेगा। इसी के अंतर्गत विशेषकर महिलाओं में महावारी में स्वच्छता की जानकारी दी जाएगी। एनआरएलएम के डिस्ट्रिक प्रोग्राम मेनेजर नेमीचंद जाधव ने सयाजी द्वार से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था से बंशीलाल चौहान, सचिन पंचोली, प्रतिभा माली, दीपक रायवार, धर्मेन्द्र गुनाया, सीताराम मालवीय, राहुल मालवीय, मुकेश मालवीय आदि उपस्थित थे।