देश

रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेंगे हेमंत सोरेन

झारखंड के होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मामले में पुलिस रघुवर दास पर एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है.

  • हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ शिकायत वापस ली
  • पुलिस रघुवर दास पर दर्ज कर चुकी थी एफआईआर

झारखंड के होने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ अपनी शिकायत को वापस लेने का फैसला लिया है. इस मामले में पुलिस रघुवर दास पर एफआईआर भी दर्ज कर चुकी है.

रघुवर दास ने एक चुनाव रैली के दौरान हेमंत सोरेन पर जातिसूचक टिप्पणी की थी. इस मामले में रघुवर दास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब हेमंत सोरेन शिकायत को वापस ले रहे हैं. हालांकि इस मामले में मिहिजाम थाना में 25 दिसंबर को धारा 504, 506, एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

हेमंत सोरेन ने क्या आरोप लगाए?

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मिहिजाम थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया था 18 दिसंबर को रघुवर दास ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उनके नाम और जाति सूचक उपनाम लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. हेमंत का कहना था कि अपशब्दों से वे आहत हुए हैं और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.

क्या है मामला?

दरअसल, 18 दिसंबर की दोपहर लगभग 3 बजे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांचवें चरण के आखिरी चुनाव प्रचार में चुनावी सभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद 19 दिसंबर को ही हेमंत सोरेन ने रघुवर दास के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कर दी थी.