Onion Prices: तुर्की-श्रीलंका से झटका, भारत में अभी सस्ता नहीं होगा प्याज
देश में अभी प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. क्योंकि तुर्की ने प्याज निर्यात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, श्रीलंका ने भी परोक्ष रूप से लगे प्रतिबंधों से नाराज होकर प्याज भेजना कम कर दिया है. यानी निकट भविष्य में प्याज की कीमतें कम होने के आसार कम ही हैं. मदद तभी मिलेगी, जब देश में ही प्याज की फसल में इजाफा हो.
प्याज का खुदरा दाम 100-150 रुपए
अच्छी गुणवत्ता वाला प्याज बाजार में 100 से 150 रुपए प्रतिकिलो के भाव से मिल रहा है. जबकि, औसत दर्जे वाला प्याज 60 से 80 रुपए के बीच.
प्याज की रोजाना आवक बढ़ी, लेकिन कीमत घटी नहीं
महाराष्ट्र का लासलगांव एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी है. यहां प्याज की रोजाना आमद 12 हजार से बढ़कर 13 हजार क्विंटल हो गई है लेकिन कीमतें कम नहीं हो रही हैं.
मिस्र-अफगानिस्तान से मिल रही है मदद
इस समय देश में प्याज की कीमतों को कम करने का कोई आसार नहीं दिख रहा है. लेकिन प्याज कम न हो इसलिए मिस्र और अफगानिस्तान से मदद मिल रही है.
तुर्की ने प्याज के निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
प्याज के व्यापारियों ने बताया कि तुर्की ने हाल ही में प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया. वहां से भारत प्याज नहीं आ रही है. इस वजह से थोड़ी दिक्कत हो रही है.
श्रीलंका ने भी नियम कड़े कर दिए
श्रीलंका ने भी फाइटोसैनिटरी डॉक्युमेंट जारी करने को लेकर नियम कड़े कर दिए हैं. इसके चलते वहां से भी प्याज की आमद बंद हो गई है.
अफगानिस्तान वाघा बॉर्डर से भेज रहा प्याज
अफगानिस्तान वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्याज भेज रहा है. आयातित प्याज की कीमत करीब 55 रुपए प्रति किलो है जबकि घरेलू कीमत 65 रुपए प्रति किलो है.
2 महीने में आ सकता है कीमतों में अंतर
प्याज मंडी के व्यापारियों की माने तो मिस्र और अफगानिस्तान में प्याज काफी ज्यादा मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन आयात करने में आने वाली बाधाओं के चलते पर्याप्त मात्रा में प्याज की आमद नहीं हो रही है. उम्मीद है कि जनवरी से फरवरी के बीच प्याज की कीमतों में कुछ कमी आ सकती है.