तंवरसिंह चौहान का स्वागत
देवास। तंवरसिंह चौहान का मध्यप्रदेश दुग्ध संघ अध्यक्ष बनने पर राकेश शर्मा गौरव ट्रेवल्स पर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, शौकत हुसैन, अजीत भल्ला, भगवानसिंह चावड़ा, सलीम पठान, नरेन्द्र यादव, इम्तियाज शेख भल्लू, मनीष चौधरी, विनोद दुबे, एजाज शेख, शकील शेख, सिद्धार्थ माहुकर, प्रतीक शर्मा, वसीम हुसैन शाहिद मोदी, शाहजी हाशमी, अय्यूब भारती, दीपेश हरोडे, कुद्दुस शेख, दीपेश कानूनगो, रमेश व्यास, रईस कामदार, नैनिस वर्पे, आबिद खान, राजेश मामू आदि उपस्थित थे।