म.प्र. पेंशनर संघ के प्रांताध्यक्ष चुने अधिवेशन में जिले केे अमर शहीद सैनिक एवं प्रतिभाओं का सम्मान
देवास। महारानी चिमनाबाई कन्या माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन (अपेक्स बॉडी)का अधिवेशन तथा पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण महासंघ जिला देवास का वार्षिक सम्मेलन डॉ. श्रीकांत पाण्डेय कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य तथा राधेश्याम दुबे, डॉ. आर के शर्मा अध्यक्ष अहिल्या वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ, एस एस जादौन अध्यक्ष आइस्कान मुम्बई के विशेष आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता प्रदेश संगठन के प्रांताध्यक्ष इंजी. आर एस भारद्वाज ने की। सर्वप्रथम संगठन के पितृ पुरूष स्व. बसंत सवाई, स्व. दौलतराम पटेल, स्व. तुलसीराम शर्मा एवं डॉ. चैतन्य गोपाल निर्भय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुुभारंभ किया गया। शब्दों से स्वागत प्रदेश अध्यक्ष आर एस भारद्वाज ने किया। संगठन गीत मोहनलाल गुप्ता मंदसौर ने प्रस्तुत किया। प्रादेशिक गतिविधियों की जानकारी प्रदेेश महामंत्री हरिहर शर्मा ने दी। मुख्य अतिथि के रूप में अपना उद्बोधन देते हुए कलेक्टर श्री पाण्डेय ने कहा कि पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिकों की हर समस्या का समाधान करने के लिए मैं हर समय तत्पर हूँ तथा जिलाध्यक्ष ओ.पी तिवारी के प्रस्ताव पर उन्होंने आश्वस्त किया कि महीने के प्रथम सोमवार को पेंशनर्स एवं वरिष्ठजनों की बैठक आयोजित कर उनकी समस्या के समाधान के लिए मुझे अवगत कराया जाए। प्रदेश कोषाध्यक्ष के.सी. जोशी ने प्रदेश की आय व्यय एवं आगामी वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जिसे सदन ने करतल ध्वनि से पारित किया।
माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल की 2019 की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली दिलीप शर्मा की पुत्री अदिती तथा हा.से. परीक्षा में जेतपुरा निवासी देवकरण परमार की बेटी तनु का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात वर्ष 2019 में जिले के ग्राम बोलासा निवासी अमर शहीद सैनिक संदीप यादव के पिता कांतिलाल यादव एंव पुत्र रोहित का शाल, मोती की माला, मूर्ति व भेंट का लिफाफा देकर करतल ध्वनि के बीच अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। स्मरण रहे सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में 12 जून 2019 को आतंकवादी मुठभेड़ में संदीप यादव वीरगति को प्राप्त हुए थे। तत्पश्चात प्रदेश के अशेाक नगर, शिवपुरी, गुना, दतिया, ग्वालियर, जबलपुर, बैतुल, आगर, सारंगपुर, प्रभातपट्टनम, भोपाल, इंदौैर, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, तराना, उज्जैन, झाबुआ, अलिराजपुर, शाजापुर आदि जिलों से पधारे जिलाध्यक्षों ने अपने अपने जिलों की जानकारी सदन को दी। देवास जिले की जानकारी ओ.पी. तिवारी ने दी। स्मारिका के प्रधान सम्पादक मांगीलाल मालवीय द्वारा अपने आठ सदस्यीय सम्पादक मण्डल के सहयोग से तैयार की गई स्मारिका वटवृक्ष का विमोचन अतिथियों के कर कमलों से किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर इंजी. आर.एस. भारद्वाज ने अस्वस्थता के कारण अवकाश ग्रहण किया था तत्पश्चात साधारण सभा की बैठक में निर्वाचन अधिकारी विजय श्रीवास्तव द्वारा कराए गए चुनाव अनुसार सोनकच्छ देवास निवासी मांगीलाल मालवीय को आगामी तीन वर्षो के लिए प्रदेश अध्यक्ष चुना गया साथ ही आर.एस. भारद्वाज तथा राधेश्याम दुबे को परामर्शदाता नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, उजागरसिंह चौहान, हेमलता धाकड़, आर.बी.श्रीवास्तव, रघुनाथसिंह चौहान उपाध्यक्ष, हरिहर शर्मा एवं श्रीमती ज्ञानभार्गव महामंत्री, के.सी जोशी कोषाध्यक्ष, मोहनलाल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण सोलंंकी कार्यालय मंत्री, घनश्याम श्रीवास्तव , प्रमिला सेंगर संगठन सहसंपर्क महामंत्री, एच जी उरमलिया, शिवनारायण वर्मा संगठन सहसंपर्क उपमहामंत्री, ओ.पी. सोलंकी, जी.एस. उदेनिया, सुधीरसिंह विश्वकर्मा कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
25 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। जिले के आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष मनमोहन जोशी ने प्रस्तुत किया। जिसे सदस्यों ने हर्षध्वनि के साथ पारित किया। कार्यक्रम का संचालन सोनकच्छ निवासी तिलोकचंद जैन ने किया । दिवंगत पेंशनरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पूर्व सामूहिक राष्ट्रगान सुधीरसिंह विश्वकर्मा नेे संपन्न कराया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष बी.के. जोशी, फूलसिंंह नागर, रामचंद्र चौधरी, बी के मोदी, रामलाल लुवानिया, श्यामा तोमर, आशाराम तंवर, रामप्रसाद खराडिया, राधेश्याम शर्मा, नाथूलाल राठौर, कालूराम नवगोत्री, रमेशचंद्र नामदेव, नरेन्द्र्र जोशी, हेमलता परिहार, लक्ष्मीनारायण मोहरी, ओ.पी. सोलंकी, जयराम राठौैर, बाबूलाल मालवीय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। गोवर्धनसिंह जलखेडिया एवं मांगीलाल सोलंकी का उल्लेेखनीय सहयोग रहने पर संगठन द्वारा सम्मान किया गया।