सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पाटीदार समाज द्वारा किया गया रक्तदान
उज्जैन। सरदार पटेल पाटीदार युवा संगठन द्वारा सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर पाटीदार समाज के युवाओं द्वारा पाटीदार समाज धर्मशाला कुशलपुरा उज्जैन पर 31 यूनिट बल्ड थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन को रक्तदान किया गया। जिसमें मुख्यरूप से पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जी कटारिया एवं सरदार पटेल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम जी पाटीदार, प्रदेश संगठन सचिव निर्मल पाटीदार, जिला युवा महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार, जिला संगठन सचिव मनोज पाटीदार, पाटीदार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, महानगर अध्यक्ष निकेश पाटीदार, गौरव पाटीदार, मोहित पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, अखिलेश पाटीदार, पवन पाटीदार, विष्णु पाटीदार एवं समाज के समस्त युवाओं ने रक्तदान किया। यह जानकारी सरदार पटेल युवा जिला महामंत्री नंदकिशोर पाटीदार ने दी।